पाकिस्तान ने शाहपुर, करणी सेक्टर में भी फायरिंग की है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कायराना हरकत का करारा जवाब दिया है.
बॉर्डर पर पाकिस्तान की कायराना हरकत जारी
पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तान पुलवामा की बरसी पर भी कायराना हरकत से बाज नहीं आया. शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तान ने शाहपुर, करणी सेक्टर में भी फायरिंग की है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कायराना हरकत का करारा जवाब दिया है.
बता दें कि आज से एक साल पहले जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. देश आज सीआरपीएफ के शहीद जवानों को याद कर रहा है.
भारतीय जवान हुआ था शहीद
इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी की गोलीबारी का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि पाकिस्तान की फायरिंग में एक भारतीय जवान शहीद हो गया.
सेना ने बताया कि बिना उकसावे की कार्रवाई में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में नायक राजीव सिंह शेखवात शहीद हो गए. वह 36 साल के थे और जयपुर के लुहकाना खुर्द के रहने वाले थे. राजीव सिंह शेखावत के परिवार में पत्नी हैं.

Share To:

Post A Comment: