नकली नोट छापने के आरोप में सर्विलांस टीम व टडियावा पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के अनुसार क्षेत्राधिकारी व सर्विलांस टीम को आदेश देते हुए जल्दी नकली नोटों के कारोबारी को पकड़ने का आदेश दिया था। जिसके चलते पुलिस को मिली सूचना के अनुसार 1 दिसम्बर को रात्रि 22:15 पर टड़ियावां के हर्रई नहर पुल के पास एक अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र सत्य प्रकाश वर्मा निवासी घमुइया थाना सुरसा हरदोई को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 30000 रुपये/ सौ-सौ के नोट बरामद किये।

पुलिस को पूछताछ करने पर बताया कि उसके साथी नकली नोटो की छपाई करते है और नोटों को मार्केट में सप्लाई किया जाता है। मेरे साथी आलोक कुमार पुत्र गंगाराम निवासी घमुईया, थाना-सुरसा और अतुल पाल पुत्र जगन्नाथ निवासी रामपुर, थाना-सुरसा, ओमप्रकाश उर्फ गोल्डन पुत्र श्रवण कुमार सिंह को आजाद नगर, थाना को०शहर हरदोई इस वक्त श्रवण मंदिर के पास एक गली में बांके लाल यादव के किराए के मकान पर नोटों की छपाई का काम कर रहे होंगे। बताये स्थान पर पुलिस द्वारा दबिश देकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास कब्जे से 96,700 रुपये के नकली नोट, 4 मोबाइल, एक प्रिंटर, नकली नोट छापने के उपकरण, 6,630 असली नोट बरामद कर थाना टड़ियावां पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
Share To:

Post A Comment: