रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई

हरदोई, -जनपद में खेले जा रहे तीन दिवसीय आफिसर्स स्पोर्ट्स कार्निवल खेलों में अधिकारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। डीएससीएल शुगर मिल के द्वारा आयोजित आज दूसरे दिन बैडमिंटन, कैरम, शतरंज के खेलों में प्री, क्वाट्र एवं सेमीफाइन मैचों का आयोजन कलेक्टेªट सभाकक्ष, विक्टोरिया हाॅल एवं स्पोर्टस स्टेडियम में किया गया। 28 से 30 अप्रैल तक चलने वाले आफिसर्स स्पोर्टस कार्निवल खेलों के अन्तर्गत फुटबाॅल, वालीबाॅल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है। 

     
कलेक्टेªट सभाकक्ष में खेले जा रहे शतरंज एवं कैरम के खेलो में अधिकारियों ने आज सुबह से ही जीत के परचम फहराने शुरूकर दिये थे। किसी के हिस्से में जीत आ रही थी तो किसी के हिस्से में हार पर हार कर भी वे भरपूर जीत का एहसास कर रहे थे। इस खेल में आज क्वार्टरफाइनल तक के मैचो को खेला गया। शतरंज का सेमीफाइनल एवं फाइनल 30 अप्रैल को विक्टोरिया हाॅल में खेला जायेगा। 

कलेक्टेªट सभाकक्ष में खेले जा रहे कैरम के क्वार्टर फाइनल खेलो में राजितराम मिश्र, आशुतोष मिश्रा, आरपी त्रिपाठी, मसीउज्ज्मा सिद्दीकी, वन्दिता श्रीवास्तव, एके जौहरी, देवेश कुमार सिंह, फूलचन्द्र, आदि अनेक अधिकारियो ने इन खेलो में भाग लिया। जिसका सेमीफाइनल एवं फाइनल 30 अप्रैल को विक्टोरिया हाॅल में खेला जायेगा। 

आफिसर्स स्पोर्टस कार्निवल में बैडमिंटन के पूल ए के खिलाड़ियो द्वारा विक्टोरिया हाॅल में तथा पूल बी एवं सी के खिलाड़ियो द्वारा स्पोर्टस स्टेडियम हरदोई में आयोजित किया गया। बैडमिंटन में आज तीसरे राउण्ड तक का खेल खेला गया। जिसका सेमी फाइनल एवं फाइनल 30 अप्रैल को खेला जायेगा। बैडंिमंटन में जनपद के अधिकारियो में आनन्द कुमार, विनोद कुमार यादव, संजय सचान, पूनमलता राज, सुरेन्द्र कुमार, राजेश सिहं, मनोज कुमार पाण्डेय, सूर्य नारायण शर्मा, राघवेन्द्र शुक्ला, राकेश चन्द्रा, डा0 प्रकाश वीर, डा0 शरदेन्दु शाह, पवन द्विवेदी, पीएन दीक्षित, रमेश कुमार यादव, शैलेन्द्र द्विवेदी, आरबी यादव, पंकज कुमार सक्सेना, परमेश कुमार, अमलकान्त सुमन आदि के द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया।  

Share To:

Post A Comment: