संवाददाता भगवान सिंह
कोटद्वार वासियों के लिए बड़े ही दुख की खबर है कि हमारे छेत्र के कुछ अधिकारी व नेता इस कदर बिक चुके है कि अवैध खनन के मामले में आंखे मूंद कर बैठे है। आपको बता दें कि आजकल कोटद्वार की सुखरो और खोह नदी में चैनलाइज का कार्य किया जा रहा है, लेकिन यहां से निकलने वाले आरबीएम को ले जाने वाले ट्रक और डंपर ओवरलोड होकर जा रहे है इससे सरकार को रोज लाखों का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही ये लोगों के लिए जान का खतरा भी बने हुए है। इस बारे में स्थानीय जनता द्वारा प्रसाशन से कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। आलम ये है कि अवैध खनन के कारण कई पुलों के नीचे पिल्लर तक कमजोर हो चुके है इससे बारिश में पुल छतिग्रस्त भी हो सकते है।

खनन माफियाओं की इस दबंगई को देखकर लगता है कि खनन का पट्टा नही मानो इन्हें खुलेआम बदमाशी करने का लाइसेंस मिल गया हो। और हैरानी की बात ये है कि भाजपा साशनकाल में हो रहे इस वैध खनन को अवैध तरीके से करने वाले लोगों में कांग्रेसियों के शामिल होने की बात भी सुनाई दे रही है, यही कारण है कि इस बार कोंग्रेस का कोई नेता इसका विरोध नही कर रहा है


Share To:

Post A Comment: