मथुरा (K5 News)। झांसी के मेडिकल कालेज में मरीज के कटे पैर को ही उसके सिर के नीचे रखकर तकिया बना देने की घटना अभी धुंधली भी नहीं हुई थी कि मथुरा के जिला अस्पताल में भी ऐसी ही लापरवाही उजागर हुई है। सड़क दुर्घटना में घायल मरीज की अस्पताल में बेकदरी की गई। मरीज की खून से सनी पैंट को ही उसका तकिया बना दिया। अस्पताल में अंदर ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला तो घायल को वार्ड ब्वॉय ने हाथों से ही  उठाने की कोशिश की, लेकिन घायल फिर जमीन पर ही आ गया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसे कैमरे में कैद कर वीडियो वायरल कर दिया। 
गुरुवार देर शाम बदायूं के गांव उसैत निवासी 28 वर्षीय अनार सिंह अपने साथी सतीश निवासी मथुरा के साथ बाइक से मथुरा लौट रहे थे। उनकी बाइक हाइवे स्थित ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। अनार ङ्क्षसह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल सतीश को जिला अस्पताल लाया गया। यहां इमरजेंसी के चिकित्सक ने सतीश की फटी पैंट को ही उसका तकिया बना दिया। सर्जिकल वार्ड में ले जाने के लिए जब स्ट्रेचर नहीं मिला तो वार्ड ब्वॉय व अन्य लोगों ने घायल को हाथ से उठाने की कोशिश की, लेकिन घायल उनके हाथों से छिटक कर गिर गया। घायल सतीश काफी देर तक जमीन पर ही तड़पता रहा। सतीश को बाद में वेंटिलेटर पर रखा गया। इस संबंध में जब सीएमएस वीके गुप्ता से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने सिर्फ यह कहकर फोन काट दिया कि कोई ऐसा क्यों करेगा?
Share To:

Post A Comment: