पाली, हरदोई । उन्नाव के पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की हत्या की निंदा करते हुए हरदोई के पाली नगर में पत्रकारों ने उनके चित्र के सम्मुख श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और मृतक पत्रकार के परिजनों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की मांग । 

आपको बता दे कि उन्नाव के गंगानगर कॉलोनी के शुभममणि त्रिपाठी की सहजनी मोड़ पर हत्यारो ने गोलियां बरसाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। पत्रकार की हत्या से प्रदेशभर के पत्रकारों में गहरा रोष हैं और उन्होंने घटना की निंदा करते हुए इसे मीडिया पर हमला करार दिया। इस घटना में एक महिला भूमाफिया का नाम सामने आ रहा हैं, शुभममणि त्रिपाठी द्वारा लगातार उसके खिलाफ खबर छापने से बौखलाकर पत्रकार की हत्या करने का आरोप हैं, अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई हैं। वहीं 9 अन्य लोगों को भी नामजद किया गया था। हरदोई के पाली नगर में मोहल्ला बाजार में पत्रकारों ने एक शोकसभा आयोजित कर मृतक पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर दो मिनट का मौन भी रखा। इस अवसर पर पत्रकार विनोद मिश्रा ने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने का खामियाजा फर्जी मुकदमों के रूप में और अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा हैं । पत्रकार अनुराग गुप्ता ने कहा कि माफ़िया, अधिकारियों से मिलकर पत्रकारों को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं जबकि योगी सरकार मीडिया का शोषण करने वाले तत्वों और अधिकारियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं। उन्होंने मृतक पत्रकार के परिजनों को 20 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने और सभी हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य की सरकारी नौकरी की मांग की। पत्रकार टिंकू मिश्रा ने घटना की निंदा करते हुए पत्रकार हित मे एक कानून बनाने और पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमों को बापस लेने की मांग की। इस अवसर पर प्रशांत मिश्रा, गोपाल बाजपेई, राजन बाजपेई, अंकुश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट गोपाल मिश्रा
Share To:

Post A Comment: