नई दिल्‍ली: पुनीत माथुर। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों का प्रदर्शन रविवार को हिंसक हो गया।  प्रदर्शनकारी छात्रों ने जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर 3 बसों में आग लगा दी।

बसों में लगी आग बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों पर भी छात्रों ने हमला कर दिया, जिससे एक फायरमैन घायल हो गया।

अभी ये छात्र कालिंदी कुंज रोड पर  विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसकेे चलते ओखला अंडरपास से सरिता विहार इलाके में ट्रैफिक बाधित हुआ है। साथ ही न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी के अपोजिट मथुरा रोड को भी प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया है।

बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में हो रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से स्नातक और स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाओं को रद्द करने के बाद शनिवार से शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।
Share To:

Post A Comment: