हरदोई-  जिले भर में खाद्य कारोबारी धड़ल्ले से मिलावट खोरी कर रहे हैं। उन पर शिकंजा न कस कर व्यापारियों से वसूली की जा रही है। इस वसूली में एक विभागीय अधिकारी का नाम धनश्याम वर्मा  उछला तो उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। शहर के व्यापारियों से संपर्क करने पर व्यापारियों का भी कहना है कि खाद्य विभाग के अधिकारी धनश्याम वर्मा द्वारा वसूली की जा रही है। ऐसे में व्यापारी वर्ग परेशान है।
      बताते चलें कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने भरने की जगह उगाही का काम चल रहा है। इससे व्यापारियों में सरकार के विरुद्ध रोश व गुस्सा व्याप्त है। ऐसे में जिलेभर में धड़ल्ले से मिलावटखोरी का खेल चल रहा है लेकिन विभागीय अधिकारी उगाही करने में लगे हैं। यह कोई नई बात नहीं है, यह काम तो वर्षों से चला आ रहा है। बताया गया है कि खाद्य निरीक्षकों के साथ एक - एक कर्मी अलग से प्राइवेट तौर पर  रहता है जो नमूना भरने के धौंस दिखाकर उगाही का काम करता है। अभी हाल में ही शहर के रेलवे गंज में तेल शक्कर, नमकीन, पापड़ी बनाने वाले किराना वालों से, पिहानी चुंगी के सभी मिठाई के दुकानदार व किराना वालों से 10 से 15 हजार रुपए तक की वसूली की गई है। जबकि घनश्याम वर्मा खाद्य निरीक्षक इस शहर क्षेत्र का नहीं है बल्कि तहसील सवायजपुर क्षेत्र का है। अपनी निजी कार से चलते हैं ड्राइवर का खर्च, ए0 सी0 मकान का किराया, प्रतिदिन डीजल , पेट्रोल का खर्च व्यापारियों से वसूली नहीं करते हैं तो यह खर्च कहां से करते हैं। कुछ व्यापारियों ने दबी जुबान से बताया कि खाद्य निरीक्षक घनश्याम वर्मा की गाड़ी टाटा इण्डिका जिसका नम्बर - UP32/4800 लाल रंग से उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है का भय दिखाकर व्यापारियों से वसूली कर रहे हैं।  घनश्याम वर्मा ने अपने क्षेत्र सवायजपुर तहसील मैं भी एक दो नमूने ही भरे बाकी सभी दुकानदारों से धन उगाही की गई है। पाली, रूपापुर, सवायजपुर, हरपालपुर ,चौसार, बरौलिया,  बरसुइया, लोनार, श्रीमऊ  जो कि मिलावटी खोया का गढ़ है। पिछले वर्ष काफी मात्रा में नकली खोया पकड़ा गया था जहां कोई भी नहीं गया है मात्र इन सभी जगहों से वसूली  की जा रही है। घनश्याम वर्मा खाद्य निरीक्षक द्वारा सरकार की छवि धूमिल की जा रही है, चुनाव में हरदोई लोकसभा की सीट पर बुरा प्रभाव पड़ेगा
Share To:

Post A Comment: