*रामप्रकाश राठौर ब्यूरो
हरदोई*
जिला उद्योग
बन्धु एवं
वाणिज्य बन्धु
की बैठक
कलेक्टेªेट
सभागार में
जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता
में आयोजित
की गयी
। बैठक
में जिलाधिकारी
ने विद्युत
भार स्वीकृत
एवं विद्युत
कनेक्शन के
संबंध में
विद्युत विभाग
के अधिकारियों
को निर्देश
दिये कि
व्यापारियों एवं उद्यमियों द्वारा विद्युत
हेतु किये
गये आवेदन
पत्रों पर
तत्काल कार्यवाही
की जाये
और उन्हें
नियमानुसार रोस्टर के अनुरूप विद्युत
आपूर्ति भी
करायें ।
जिलाधिकारी ने
कहा कि
आवेदन के
बाद जिन
व्यापारी/उद्यमी
को टीसी
जारी कर
दी गयी
है और
निर्धारित 90 दिन में धनराशि नही
जमा की
है, उन्हें
एक बार
पुनः नोटिस
जारी करें
उसके बाद
भी अगर
उक्त लोगों
द्वारा धनराशि
जमा नही
की जाती
है तो
उनके कनेक्शन
निरस्त कर
दिये जायें
। विभिन्न
बैंकों में
प्रधानमंत्री रोजगार ऋण योजना की
21 लम्बित प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने
नाराजगी व्यक्त
करते हुए
अग्रणी जिला
प्रबन्धक को
निर्देश दिये
कि सम्बन्धित
बैंकों से
सभी प्रकरण
तत्काल निस्तारित
कराने के
साथ पांच
दिन आख्या
भी प्रस्तुत
करें ।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर
पांच दिन
में प्रगति
नही होगी
तो संबंधित
शाखा प्रबन्धक
के विरूद्व
कार्यवाही की जायेगी ।
21-22 फरवरी
2018 को इन्दिरा
गांधी प्रतिष्ठान
लखनउ् में
वृहद स्तर
पर आयोजित
हो रहे
इन्वेस्टर्स सम्मिट में देश विदेश
प्रदेश के
निवेशको/ उद्यमियों
की भागीदारी
पर जिलाधिकारी
ने जनपद
के उद्यमियों
से कहा
कि नई
इकाईयों में
निवेश कर
सरकार द्वारा
चलाई जा
रहा योेजनाओं
का अधिक
से अधिक
लाभ लेते
हुए रोजगार
सृजन में
अपनी भागीदारी
सुनिश्चित करें ।
वाणिज्य एवं
व्यापार बन्धु
की बैठक
में व्यापारियों
एवं उद्यमियों
द्वारा कानून
व्यवस्था के
सम्बन्ध में
संतोष व्यक्त
किया गया
। बैठक
में मुख्य
विकास अधिकारी
आनन्द कुमार,
मुख्य चिकित्साधिकारी
पी0एन0
चतुर्वेदी, अपर जिलाधिकारी डा0विपिन
कुमार मिश्र,
उद्योग विभाग
के लालजीत
सिंह,आशीष
गुप्ता,असिस्टेंट
कमिश्नर वाणिज्यकर,
सहायक निदेशक
सूचना कुमकुम
शर्मा, सहायक
श्रमायुक्त किरन मिश्रा ,अधिशाषी अभियंता
विद्युत प्रथम,द्वितीय, सचिव
मण्डी परिषद
नीलिमा गौतम
सहित अन्य
संबंधित विभाग
के अधिकारी
एवं उद्योग/व्यापार मण्डल
के पदाधिकारी
आदि मौजूद
रहे ।
Post A Comment: