हरदोई, 01 फरवरी
2018/- गांधी भवन हाल में कुसमा
फाउन्डेशन की ओर से आयोजित
माध्यमिक विद्यालय
के प्रधानाचार्यो
की एक
दिवसीय कार्यशाला
का शुभारम्भ
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने दीप
प्रज्जवलित कर किया । इस अवसर पर
जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों
को माडल
बनाने के
लिए इच्छाशक्ति
जागृत करनी
होगी तथा
छात्रों के
प्रति व्यवहारिक
होना पड़ेगा
।
उन्होने कहा
कि बच्चों
के साथ
अपनेपन की
भावना से
समान व्यवहार
करे और
उन्हें लुभाने
के लिए
पढ़ाने-लिखाने
से लेकर
उनके मन
के विचारों
को समझें
तथा उनसे
खुलकर बात
करें ।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों
को माडल
रूप देने
के लिए
शिक्षकों, छा़त्रों एवं विद्यालय के
कर्मचारी का
आपस में
अच्छा समन्वय
होना जरूरी
है ।
श्री खरे
ने कहा
कि शिक्षक
बच्चों में
शिक्षा के
साथ खेल-कूद, स्वच्छता,
वृक्षारोपण आदि की जानकारी दें
।
कार्यशाला में
फाउन्डेशन की ट्रेनर विमला ओख
ने प्रधानाध्यापकों
कहा कि
बच्चों में
डर की
भावना न
उत्पन्न होने
दें तथा
उनके साथ
मित्रवत व्यवहार
करें ताकि
बच्चें भी
आपसे निडर
भावना से
अपनी बात
कह सकें
और विद्यालय
को माडल
बनाने में
सहयोग करें
। इस
अवसर पर
फाउन्डेशन के स्टेट मैनेजर महेन्द्र
कुमार द्विवेदी
सहित माध्यमिक
विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि मौजूद
रहे ।
Post A Comment: