राजस्थान रोडवेज ने दिया एक बडा फायदा --------
कोरोनाकाल के चलते बहुत से लोग बेरोजगार हो गये हैं तो वहीं कोरोना महामारी के चलते राजस्थान रोडवेज ने प्रदेश में रोजगार देने की योजना तैयार की है!  आपको बता दें कि बुकिंग ऐजेण्ट योजना के तहत् राजस्थान रोडवेज़ बुकिंग ऐजेण्टो को अब कमीशन के अलावा 3 प्रतिशत तक प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी! संवाददाता धीरज माथुर ने बताया कि रोडवेज प्रशासन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बुकिंग एजेंट बनाने के साथ ही लोगों की बेरोजगारी दूर करने का प्रयास कर रही हैं! इस योजना में रोडवेज के राजस्व में बढोतरी होगी और वहीं यात्रियों को टिकट सुविधा भी मिलेगी! रोडवेज सीएमडी ने बताया की राजस्थान रोडवेज बुकिंग एजेंट योजना में बुकिंग एजेंट को 2 से 5 लाख रूपए की मासिक बिक्री पर 2 प्रतिशत, 5 से 6 लाख तक 2.25 प्रतिशत, 6 से 7 लाख तक 2.50 प्रतिशत, 7 से 8 लाख तक 2.75 प्रतिशत और 8 लाख से अधिक मासिक टिकट बिक्री पर 3 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी! बुकिंग एजेंटों को टिकटों की मासिक बिक्री पर अधिकतम 5 प्रतिशत कमीशन दर पहले की भांति मिलती रहेगी तो वहीं, राजधानी जयपुर केंद्रीय बस स्टैंड जयपुर पर नियुक्त बुकिंग एजेंट को 5 लाख रूपए तक मासिक टिकिट बिक्री पर 2 प्रतिशत, 5 से अधिक राशि पर 2.5 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा !
रिपोर्ट धीरज माथुर जयपुर
Share To:

Post A Comment: