अलवर -
जहाँ एक और अलवर के लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं वहीं दूसरी ओर पानी के लिए अलवर जिले में करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद चारों तरफ पानी का हाहाकार मचा हुआ है!  संवाददाता धीरज माथुर ने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में करीब 400 करोड़ रुपये खर्च कर शहर की पुरानी लाइनों को बदला गया है तथा 
साथ ही इसी में कृषि कॉलोनियों में भी पानी दिए जाने के लिए 90.76 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसके तहत करीब साढ़े बारह हजार घरो को पानी सप्लाई किया जाना था और यह काम 2019 में पूरा होना था लेकिन 90 करोड़ खर्च कर भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा!  जानकारी के अनुसार 
शहर में वाटर सप्लाई के लिए 90 करोड़ रुपये में टंकी, बोरिंग, पंप हाउस और लाइनों के डालने का काम किया गया है, लेकिन विभागीय लापरवाही और अनदेखी की वजह के चलते साढ़े बारह हजार कनेक्शन में से मात्र 985 कनेक्शन ही दिए जा सके हैं! आपको बता दें कि आज भी रोजाना लोग कृषि कॉलोनियों में पानी के कनेक्शन लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं! 
वहीं, अधीक्षण अभियंता रामजीत मीणा का कहना है कि इस काम में देरी तो हुई है, लेकिन प्रयास किए जा रहे हैं, जो कनेक्शन के लिए आवेदन आए हैं! उन्हें जल्द से जल्द पानी उपलब्ध कराया जाए!
रिपोर्ट धीरज माथुर जयपुर
Share To:

Post A Comment: