K5 news                          कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई राजधानी जयपुर को लगभग 2 महीने बाद सोमवार को पूरी तैयारी के साथ खोल दिया गया है। लॉकडाउन की अवधि में बढ़ाए जाने वाले दायरों के तहत पिंकसिटी की शान कहे जाने वाले परकोटा के बाजार और टूरिज्म के महत्व को बढ़ाने वाले स्मारक को खोलने की तैयारी राज्य सरकार की ओर से रविवार शाम तक पूरी की गई। संवाददाता धीरज माथुर ने बताया कि लॉकडाउन -4 के पूरा होने के साथ ही राज्य सरकार ने परकोटा के बाजारों को खोलने की रियायत देने का फैसला लिया साथ ही सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनें रामगंज के बाजार भी आज खुल गए हैं। इसके अलावा जौहरी बाजार भी आज से खुल गया है। परकोटे के बाजार खुलने से व्यापारियों को राहत मिली है। बताया गया है कि लॉकडाउन 5.0 के लिए केंद्र सरकार से गाइडलाइन जारी होने के बाद राज्य सरकार ने 1 से 30 जून तक के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत प्रदेश में कर्फ्यू का समय 4 घंटे घटाया गया है। हालांकि इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन देर रात तक व्यवस्थाएं तय करने में जुटा रहा। वहीं अभी भी परकोटा क्षेत्र में कई बाजारों को नहीं खोलने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि जयपुर में कुल 16 जगह कर्फ्यू लगाया हुआ था, जिसमें से अब 12 जगह से कर्फ्यू हटाया जा चुका है। इसी तरह अब संक्रमित एरिया में कॉलोनियों के आधार पर ही कर्फ्यू लगाने की व्यवस्था की जा रही है।
धीरज माथुर की जयपुर रिपोर्ट
Share To:

Post A Comment: