K5 news
   
 कोरोना संक्रमण महामारी फैलने के कारण लगाए गए लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थल 25 मार्च से दर्शनों के लिए बंद कर दिए गए थे ! इसी बीच भक्त मंदिर नहीं जा सके लेकिन प्रभु की सेवा सुबह-शाम हो रही है! परंतु अब सरकार धार्मिक स्थलों को 8 जून से खोलने की छूट देने जा रही है!  
मंदिर खुलने की सूचना मिलने पर मंदिरों के महंतों और समितियों ने अपने स्तर से मंदिर खोलने की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है!  मंदिरों की साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका हैं! सेवादार काम में जुट गए हैं! गेटों पर सैनेटाइज करने के लिए स्टैंड लगा दिए गए हैं! मंदिर खुलने के बाद श्रद्धालु दर्शन के लिए आ-जा सकेंगे लेकिन मंदिर आने वालों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा! साथ ही मास्क पहनने और सैनेटाइज होने के बाद मंदिर में दर्शनों के लिए एंट्री दी जाएगी!  संवाददाता धीरज माथुर ने बताया कि सरकार द्वारा धार्मिक स्थल 8 जून से खोलने की अनुमति दी, इसे लेकर धर्मावलंबी खुश हैं! अभी तक लॉक डाउन में बंद मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगी थी! इस बीच पुजारियों द्वारा मंदिरों में बिना श्रद्धालुओं की मौजूदगी के पूजा-पाठ चल रही थी!  बताया गया है कि गुरुद्वारा से लेकर चर्च और मस्जिदों में प्रवेश पर रोक थी, लेकिन अब धार्मिक स्थल खुलने की छूट मिलने के बाद लोगों को खुद ही अपना ख्याल रखना होगा! मोतीडूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि 8 जून से मंदिर खोलने के साथ सरकार के निर्देशों का पालन कराएंगे! प्रशासन जो निर्देश देगा, उसी के आधार पर श्रद्धालुओं को प्रवेश देंगे! खास तौर पर भीड़ न हो, इसके लिए गेट पर एक व्यक्ति तैनात करेंगे! श्रद्धालुओं के लिए सैनिटाइजर, हैंड वॉश साबुन आदि की व्यवस्था कराएंगे!                                         रिपोर्ट 
धीरज माथुर
Share To:

Post A Comment: