आगरा। चन्द घण्टो में ही पुलिस ने एटीएम चोरी का खुलाशा किया। एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ट्रे और पैसे बरामद किये। बता दे कि थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में  रात्रि को एक सिंडीकेट बैंक के एटीएम में शातिर चोर ने महज चार से पांच मिनट के भीतर छह लाख रुपए कैश की चोरी कर फरार हो गया। यह चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। इस घटना की सूचना पाते ही पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। यह घटना थाना जगदीशपुरा के पदम प्लाजा स्थित सिंडिकेट बैंक के एटीएम में  रात्रि के करीब 2 बजे एक बदमाश बेहद शातिराना ढंग से एटीएम में दाखिल हुआ। जब वह एटीएम में दाखिल हुआ उस समय वह नंगे पांव था, ताकि किसी को उसकी आहट ना सुनाई दे। लेकिन उसकी यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो रही थी। इसके बाद मात्र चार से पांच मिनट के भीतर ही एटीएम से कैश को बैग में भरकर मौके से फरार हो गया। जब सुबह एटीएम के लॉकर को खुला हुआ देखा तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही एसएसपी सहित अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 
एसएसपी बबलू कुमार के कहे अनुसार इस घटना को अंजाम वही दे सकता है, जिसके पास इसकी चाबी हो और जिसके पास पासवर्ड हो। क्योंकि एटीएम से छेड़छाड़ नहीं की गई है। सिर्फ चाभी से लॉक खोला गया है और पासवर्ड डालने के बाद कैश ट्रे निकाली गयी है। जिसमें करीब 6.50 लाख कैश था । एटीएम से चोरी किया गया केस करीबन  6.50 लाख रुपए बताया जा रहा है। एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में पुलिस की टीमें ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्त में लेकर चन्द घण्टो में ही पुलिस ने एटीएम चोरी का खुलाशा कर दिया। एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ट्रे और पैसे बरामद कर लिए हैं। टीम में एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे, सीओ नम्रता सिंह,  इंस्पेक्टर राजेश शर्मा, एसआई अश्वनी त्यागी शामिल रहे। 
रिपोर्ट
नरेंद्र सिंह गुर्जर  आगरा
Share To:

Post A Comment: