K5 न्यूज़
बलिया रसड़ा कोतवाली पुलिस की टीम ने सोमवार की सायं लगभग 7.30 बजे मुखवीर की सूचना पर सड़ौली पुलिया के पास से एक ट्रक को पकड़कर उसमें ले जाये जा रहे लगभग 40 लाख रूपये की देशी अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय को मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि तस्कर सड़ौली पुलिया के रास्ते ट्रक से भारी मात्रा में शराब लेकर बिहार जा रहे हैं। उन्होंने उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र नाथ सिंह सहित पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए और वहां एक ट्रक HR 69 4888 आती दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर उस पर सवार मनीष यादव पुत्र भरत यादव निवासी सद्दोपुर थाना उभांव बलिया, रोहतस पुत्र हजारी निवासी रुड़की थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा तथा संजय पुत्र हरीनिवास निवासी 760/4 राजनगर कैथल मार्ग जिन्द थाना जिंद हरियाणा को गिरफ्तार कर ट्रक की तलाशी शुरू की तो उसमें लगभग 490-490 पेटी दो ब्रान्ड के कुल 980 पेटी जिसकी कीमत 40 लाख रूपये है उसे अपने कब्जे में ले लिया।  पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताक्ष के बाद खुलासा हुआ कि हरियाणा से उक्त शराब लेकर बिहार जा रहे थे। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को विभिन्न धाराआें में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में सिपाही राजेश पाण्डेय, राकेश यादव, सुभम दूबे, रमाकान्त यादव, विद्यासागर, सुनील कुमार सरोज भी शामिल रहे।

रिपोर्ट
अखिलेश सैनी
Share To:

Post A Comment: