#कानपुर देहात में चौथा कोरोना पॉजिटिव केस आने पर ग्राम पंचायत मुखलिसपुर के मजरा मंसुरापुर्वा में बनाया गया कंटेन्मेंट जोन#

कानपुर देहात में चौथा कोरोना पॉजिटिव केस आने पर ग्राम पंचायत मुखलिसपुर के मजरा मंसुरापुर्वा में बनाया गया कंटेन्मेंट जोन एवम् सेनेटाइज के लिये पहुची विकास भवन और तहसील की  टीम 2 बड़ी मशीनों से पूरा गांव किया गया सैनिटाइज तथा 09 लोगो को कराया गया कोरेनटाइन, भेजा गया कोरंनटाइन सेंटर

मुख्य विकास अधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह जी के निर्देशन में परियोजना निदेशक श्री दिनेश कुमार यादव की उपस्थित में  विकास खंड अकबरपुर की ग्राम पँचायत मुखलिसपुर का मजरा मंसुरापुर्वा में निरीक्षण कर निर्देश देते हुये  रोस्टर के हिसाब से स्थान पर किस अधिकारी , कर्मचारी की ड्यूटी लगायी जायेगी ।
पूर्व में ग्राम पंचायत का रहने वाला व्यक्ति जो फरीदाबाद से अपने गांव आया हुआ था उसका यहाँ डा० की टीम द्वारा सैम्पिल लिया गया जो पॉजिटिव निकला ।
आज पूरे ग्राम पंचायत को सेनेटाइज कराया गया और उसके सम्पर्क में 09 लोग रहे उनको डॉक्टरों की टीम को बुलाकर सैम्पिल के लिये भेजा गया
गांव की गलियों को शील कराया गया और गांव में माइक से अलॉन्समेंट कर कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले का संदेश दिया गया राशन से लेकर घर के जरूरत का सामान एवं दवा घर घर पहुचायी जायेगी ।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर श्री आनन्द कुमार मेडिकल टीम ,  खण्ड विकास अधिकारी श्री अजय वीर सिंह ,पंचायती राज अधिकारी श्री शिव शंकर सिंह , ADO पँचायत श्री रामप्रकाश पाठक ,  लेखपाल , पँचायत सचिव श्री शिवम अग्निहोत्री , ग्राम प्रधान , सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

संवाददाता
सय्यद फहद अहमद
पुखरायां, कानपुर देहात
Share To:

Post A Comment: