K5 news
      कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच राजस्थान सरकार ने लोगों को बाहर निकलने की अनुमित जरूर दी है, लेकिन सामाजिक दूरी और मास्क जैसी शर्तों के साथ। बाजवूद इसके लोग अभी भी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं। लिहाजा पुलिस  सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हैं! मामला जयपुर शहर का हैं जहां इतनी सख्ती के बाद भी लोग बिना मास्क के बिना किसी डर के घूम रहे हैं!  संवाददाता धीरज माथुर के सर्वे के दौरान देखा गया कि जयपुर के कई ईलाके राजापारक, आदर्श नगर, प्रतापनगर,  transport नगर, आगरा रोड, लुनियावास, ग्राम खोरी, गोनेर, जगतपुरा इत्यादि मे बहुत से लोग बिना मास्क लगाये घूम रहे हैं! आपको बता दे कि कोरोना वायरस बीमारी की वजह से प्रतिदिन बहुत लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और इसी बीच जनता पुलिस और प्रशासन की आंखों मे धूल झोंक कोरोना वायरस बीमारी को बुलावा दे रहे!  एेसे मे सख्ती की बेहद आवश्यकता है!               रिपोर्ट
धीरज माथुर जयपुर
Share To:

Post A Comment: