k5 न्यूज़
लखनऊ के  ग्रामसभा मौदा थाना काकोरी निवासी निर्मल द्विवेदी ,ने बताया कि  दबंग रवि पाल ,लक्ष्मी पाल ,श्रीकांत पाल, चंद्र श्याम पाल ,का कहर पिछले कई  सालों से जारी है परेशान होकर निर्मल द्विवेदी ने सीओ  मलिहाबाद को आप बीती बताई सीओ मलिहाबाद ने मामले  में हस्तक्षेप करते हुए 11 /04/ 2014 को उचित फैसला सुना कर दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराकर मामले को शांत करा दिया लेकिन विपक्षी पार्टी ने लॉक डाउन का फायदा उठाया काकोरी थाने के हल्के में तैनात सिपाहियों को अपने साथ मिलाकर साजिश रचना शुरू किया और इस साजिश में हल्के में तैनात सिपाहियों ने अपने पावर का इस्तेमाल किया आरोपियों के साथ मिलकर निर्मल द्विवेदी को तुगलकी फरमान सुनाते हुए अतिशीघ्र छज्जा गिराने की बात कही आदेश न मानने पर परिवार सहित जेल भेजने की धमकी देते हुए हुए  तुगलकी फरमान सुनाते हुए का कहीं जाओ किसी के पास जाओ लेकिन छज्जा तो तुम को गिराना ही पड़ेगा पुलिस का तुगलकी फरमान सुनकर निर्मल द्विवेदी के छोटे-छोटे बच्चे घबरा गए बच्चों में दहशत इस कदर व्याप्त है घर से बाहर निकलने की हिम्मत बच्चे नहीं जुटा पा रहे अब परेशान और लाचार निर्मल द्विवेदी आखिर जाएं तो कहां जाएं दबंगों ने निर्मल द्विवेदी को घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया परिवार के लोगों  में खौफ व्याप्त रहता है वहीं आरोपियों की तरफ से लगातार निर्मल द्विवेदी को धमकियां दी जा रही हैं  आए दिन गाली गलौज कर लड़कियों से अश्लीलता करना आए दिन का काम हो गया है उल्टे काकोरी पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस धमका रही है कि अपना छज्जा गिरा लो नहीं तो झूठे मामलों में तुम को जेल भेज देंगे 20 साल पुराने मकान का छज्जा गिराने की बात पुलिसकर्मी किस कानून के तहत फैसला सुनाकर गिराने की बात कह रहे हैं। 
रिपोर्ट
कुणाल श्रीवास्तव
Share To:

Post A Comment: