K5 न्यूज़
जैसा कि देश में कोरोना नामक महामारी का भीषण प्रकोप है इस महामारी से देश को सुरक्षित रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने सबसे पहले 1 दिन का जनता करके रखा उसके बाद 21 दिनों का लाख डाउन किया गया उसके बाद लाख डाउन टू भी किया गया लाख डाउन 3 के बाद इस समय 17 दिनों का लगभग 4 लागू करने का आदेश दिया गया इस लाकडाउन के अंतर्गत  देश की जनता की जरूरतों ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमित  क्षेत्रों को जोनों में बांट दिया गया उसके बाद उन दोनों के हिसाब से कुछ छूटे भी दी गई राज्य सरकार के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी हरदोई के द्वारा जिले में दुकानें खोलने के लिए एक रोस्टर जारी किया गया जिनमें आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को उस रोस्टर अनुसार खोलने का आदेश दिया लेकिन बिलग्राम कस्बे में जिलाधिकारी के आदेशों का पालन होते हुए कहीं भी नजर नहीं आ रहा है जहां देखो इधर उधर भारी भीड़ नजर आ रही है वही जिन दुकानों को खोलने का आदेश भी नहीं है वह दुकाने  भी खुली हुई नजर आई वही बिलग्राम सदर मार्केट रोड पर लाक डाउन के बावजूद  भी भीषण जाम लगा हुआ नजर आया दूसरी तरफ रेडीमेड कपड़ों की दुकानों को खोलने के लिए शुक्रवार एवं शनिवार रविवार का दिन निश्चित किया गया लेकिन बिलग्राम में यह दुकान है प्रतिदिन खुल रही हैं इन दुकानों पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता है और कस्बे में अधिकतर लोग बिना मास्क के ही  नजर आते हैं।
रिपोर्ट
विमलेश तिवारी
Share To:

Post A Comment: