महामारी पर भारी सब्जी तरकारी, एक और जहां पूरा भारत देश करोना जैसी महामारी से लड़ रहा है वही रोजाना कमाने खाने वाले लोगों के पास कोई आय के साधन न होने के कारण बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, जिस वजह से कुछ लोगों ने सब्जी व्यापार को इस दौर में अपने आय का साधन बना लिया, जिससे इस मुश्किल दौर में अपने परिवार के लिए 2 जून की रोटी की व्यवस्था कर रहे हैं। बुधवार, एवम् शनिवार को पुखरायां मुख्य मार्ग पर सब्जी की दुकाने लग जाती हैं जिससे ग्रामीण किसानों सब्जी व्यापारियों को कुछ आय का साधन मिल रहा है। वहीं आसपास के लोगों व ग्रामीण इलाकों से आने वाले निवासियों को जरूरी सामान एवम् सब्जी तरकारी पुखरायां के मुख्य मार्ग पर ही उपलब्ध हो जाती है, और उन्हें भटकना नहीं पड़ता। सब्जी मंडी सुआ बाबा मंदिर और इंटर कॉलेज के बीच लग रही है जिससे व्यापारी, किसानों ,मजदूरों, ग्रामीणों और नगर वासियों सभी को लाभ मिल रहा है।

संवाददाता
सय्यद फहद अहमद
पुखरायां, कानपुर देहात।
Share To:

Post A Comment: