k5 न्यूज़ ---  राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है! पिछले 12 घंटे में प्रदेश में 91 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं!  झालावाड़ में लगातार तीसरे दिन कोरोना का बड़ा प्रकोप देखने को मिला है ! अकेले झालावाड़ में सर्वाधिक 42 केस सामने आए हैं! संवाददाता धीरज माथुर ने बताया कि अजमेर में दो, अलवर में दो, भरतपुर में दो, बीकानेर में दो, चूरू में छह, धौलपुर में पांच, जयपुर में 12, कोटा में एक, नागौर में 12 और उदयपुर में पांच मरीज पॉजिटिव चिन्हित किए गए हैं ! ऐसे में राजस्थान में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़कर 8158 पहुंच गया है!
बताया गया कि वहीं पिछले 12 घंटे में कोरोना की चपेट में आने से 2 लोगों ने दम भी तोड़ दिया है! इसमें जयपुर और झुंझुनूं में एक-एक मरीज की मौत हुई है! ऐसे में अब मृतकों की संख्या भी बढ़कर 182 हो गई है! दूसरी ओर राहत वाली खबर यह है कि अब तक कुल 4855 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए हैं!  इनमें से 4289 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है! इस समय अस्पताल में उपचाररत कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3121 हैं! वहीं कुल कोरोना पॉजिटिव प्रवासियों की संख्या 2221 है!
जानकारी के अनुसार गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हो गई! जबकि 251 नए पॉजिटिव केस सामने आये है. अलवर, बांसवाड़ा, दौसा, जयपुर, करौली, नागौर और दूसरे राज्य के 1-1 मरीज की मौत हो गई!  सर्वाधिक 69 पॉजिटिव केस अकेले झालावाड़ में सामने आये है. अजमेर में 6, भरतपुर 12, भीलवाड़ा 1, बीकानेर 7, बूंदी 1, चूरू 5, दौसा 4, डूंगरपुर 1, हनुमानगढ़ 3, जयपुर 7, जालोर-1, झुंझुनूं-7, जोधपुर 64, कोटा 9, नागौर 9, पाली 32, सवाई माधोपुर-1, सीकर 10, सिरोही 1 और दूसरी राज्य का एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है!
रिपोर्ट -- धीरज माथुर
Share To:

Post A Comment: