k5 न्यूज़
राजस्थान

इस क्षेत्र के गांव बूबकाहेड़ा में चक्रवाती तूफान से एक मकान गिर गया, जिसके नीचे दबने से 27 वर्षीय हिबजू पुत्र मुहिम खान की मौत हो गई।शव को टपूकड़ा सीएससी की मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। संवाददाता धीरज माथुर ने बताया कि टपूकड़ा कस्बे में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे चक्रवाती तूफान के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बताया गया है कि हवाओं की गति इतनी तेज थी कि करीब आधा घंटे तक लोग सहमे रहे। ऐसा लग रहा था मानो मकान हिल रहे हैं। यहां 100 से 200 ग्राम वजनी ओले गिरे। कुछ जगह ओलोें की चादर बिछ गई। ओलों की वजह से टीन-टप्पर में छेद हो गए, तो कुछ जगह ये उड़ गए। घरों व दुकानों के बाहर खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। मौके पर जानकारी के दौरान बताया है कि मौसम इतनी तेजी से बदला कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। जो जहां खड़ा था, वही फंसा रह गया। टपूकड़ा क्षेत्र में बिजली निगम को भी बड़ा नुकसान हुआ है। सहायक अभियंता सुमित चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में 11 केवी के करीब 80 पोल व 40 ट्रांसफार्मर गिर गए हैं। इससे कई इलाकों की बिजली बंद हो गई है। बिजली सप्लाई दोबारा चालू करने में 3 दिन का समय लगेगा! वहीं अलवर में शुक्रवार सुबह से ही यहां तेज हवा चलती रही और शाम होते ही तूफान के साथ तेज बारिश भी हुई।. 
रिपोर्ट                         धीरज माथुर
Share To:

Post A Comment: