कोरोना वायरस महामारी के वक्त लाक डाउन की अवधि में गरीबों और असहायों को मदद करने का सिलसिला लगातार जारी है। आज इसी सिलसिले में सैय्यदवाडा के प्रसिद्ध हकीम सैयद मुनव्वर अली, शिक्षक सैय्यद अरशद अली तथा चिकित्सक सैय्यद इकबाल अली ने जरूरतमंदों को अपने घर पर बुलाकर बड़ी मात्रा में राशन सामग्री उपलब्ध कराई। इस मौके पर राशन सामग्री पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने सभी भाइयों को दिल से दुआएं दीं। सैय्यदवाडा के प्रसिद्ध हकीम सैयद मुनव्वर अली अपने शिक्षक भाई अरशद अली के साथ लाक डाउन के पिछले महीने से कई बार जरूरतमंदों एवं गरीबों को अपने घर पर बुलाकर राशन सामग्री उपलब्ध करा चुके हैं। समाजसेवियों का मानना है कि लाक डाउन होने से अमीरों पर तो कोई फर्क नहीं पड़ा। लेकिन गरीब तबके के लोग जो प्रतिदिन रोजी-रोटी कमा कर अपने परिवार का पेट पालते थे। उनके सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई। इन प्रमुख समाजसेवियों ने हिंदू मुस्लिम की दकियानूसी बातों को दरकिनार कर दोनों कौम के गरीबों और मजदूरों को अपने घर पर बुलाकर बड़ी संख्या में राशन सामग्री उपलब्ध कराई। राशन सामग्री पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने सभी भाइयों को दिल से शुक्रिया अदा किया। और उनके परिवार को खुशियां परोसने के लिए ऊपर वाले से दुआएं की। इस मौके पर सैयद मुशर्रत अली , सैय्यद मुजम्मिल अली, मुवीन अंसारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट
राम प्रकाश राठौर
Share To:

Post A Comment: