सतना । आज  सभी छात्रों ने मिलकर सतना कलेक्टर को लिखा खून से पत्र ऐसी करोना जैसी महामारी में परीक्षा देने के लिए लालजी टंडन जी और शिवराज सिंह चौहान जी ने मिलकर फैसला लिया कि प्रमोशन नहीं होगे होंगे एग्जाम इस मसले पर सभी छात्र चिंतित और सभी छात्र मानसिक रूप से तनाव में आ रहे हैं हमारे माननीय शिवराज सिंह चौहान जी से अनुरोध है कि आप अपने फैसले पर एक बार और सोचे और फिर फैसला करें क्योंकि इस फैसले से देश के भविष्य का फैसला होगा और सभी छात्र ने कहा  ऐसी आपात परिस्थिति में अगर कोई छात्र करो ना के चपेट में आ जाता है तो क्या इसके जिम्मेदार शिवराज सिंह चौहान जी हैं अगर जिम्मेदार हैं तो हर छात्र को 50 लाख का बीमा और उसके घर की संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार को लेनी होगी । अगर सरकार यह जिम्मेदारी नहीं ले सकती है तो विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त करने की अति कृपा करें उपस्थित वहां युवा साथी अमन त्रिपाठी युवा समाजसेवी अकाश गुप्ता राहुल गुप्ता आनंद द्विवेदी सुखेंद्र सिंह शिवम पांडे इन सभी ने अपने रक्त से मुख्यमंत्री जी को लिखा पत्र लोग लड़ते हैं अपने लिए हम लड़ते हैं अपने भाइयों बहनों के लिए जब तक है दम संघर्ष करेंगे हम।
रिपोर्ट
मुकेश श्रीवास्तव
Share To:

Post A Comment: