बलिया -K5 न्यूज़
कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) से कैसे बचा जाय। इसके लिए हर तरह के जागरूक व सुझाव सरकार के द्वारा दिये जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में बलिया के बासडीह स्थित तहसील के खरौनी गाँव में सेंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार सिंह ने कोरोना  उ। योद्धाओं को सफेद बालू पर लगभग 60 फिट लम्बाई में अपनी कला कृतियों के माध्यम से चित्रण कर सम्मान दिया है। वहीं अनोखा जागरूकता भी किया है। उन्होंने अपने कलाकृतियों के माध्यम से  रेत पर बना कर दिखाया कि कोरोना कहां से चला और और कैसे पूरे देश में फैल गया। वाराणसी काशी विद्यापीठ में फाइन आर्ट्स के अध्ययनरत छात्र रूपेश की माने तो कोरोना महामारी में दिन रात मेहनत करने वाले उन योद्धाओं को जिन्होंने कोरोना संक्रमण में जोखिम उठाकर सेवा दिया है। यही मेरा सम्मान है। उन्होंने इस सैंड आर्ट को लगातार  15 दिन कठिन परिश्रम के बाद जाकर तैयार हुआ। 
बलिया ( बासडीह )खरौनी गाँव में लगा यह टेंट जहाँ पर तरह - तरह के रंगीन दृश्य को देखा जा सकता है। शायद आप देखकर सोचने पर मजबूर होंगे कि आखिर यह क्या है। दरअसल खरौनी गाँव के निवासी रूपेश कुमार सिंह वाराणसी काशी विद्यापीठ में फाइन आर्ट्स के अध्ययनरत छात्र हैं। रूपेश एक गरीब परिवार से जुड़े हैं। लेकिन इनकी मन्सा है कि हमारा देश विश्व में नाम स्थापित करे।  यही वजह है कि इन्होंने सफेद बालू पर अपनी कला कृतियों के माध्यम से कोरोना वायरस के योद्धाओं को सम्मान के साथ जागरूकता अभियान छेड़ा है। रंगीन दृश्य जो भी है देखने में सुंदर है।लेकिन तेज गति से हवा आ जाय तो सब ध्वस्त हो जाएगा , और रूपेश की मेहनत बेकार हो जाएगी। कारण की जो भी सफेद बालू पर चित्रण किया गया है। मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट आई ए एस अन्नपूर्णा गर्ग ने भी पहुंचकर उक्त जागरूकता के लिए सेंड आर्टिस्ट को सराहा। रूपेश की माने तो भारत सहित विश्व कोरोना वायरस से परेशान है। इसी लिए हमने अपनी काल कृतियों के माध्यम से कोरोना योद्धाओं को सम्मान देते हुए जागरूकता अभियान भी छेड़ा है।
रिपोर्ट
अखिलेश सैनी
Share To:

Post A Comment: