आज  पुखरायां व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने जिला महामंत्री अनुभव अग्रवाल के नेतृत्व में माननीय जिलाधिकारी कानपुर देहात से मुलाकात की और कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में ठप पड़े व्यापार के संबंध में व्यापक चर्चा की व जनपद के ग्रीन जोन में होने के बावजूद अन्य जिलों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने पर मिल रही छूट का मुद्दा उठाया इस पर जिलाधिकारी महोदय ने व्यापार मंडल एवं व्यपारियो को परसों यानी 13/5/20 से व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की छूट देने का आश्वासन दिया उन्होंने कहाँ की सभी अधिकारियो से विचार विमर्श करने के बाद किस प्रकार से बाजार को खोला जाएगा इसकी रूपरेखा बनाकर उक्त आदेश दे दिया जाएगा साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सारे व्यापारी सुरक्षा का विशेष ख्याल रखेगे सामाजिक दूरी , मास्क , सेनेटाइजर , आदि का 100% प्रयोग हो कोई भी ग्राहक बिना मास्क के दुकानों में प्रवेश न करे , दुकान के अंदर भीड़ न हो , ग्राहक के हाथों को दुकान के बाहर ही सेनेटाइज कराया जाए किसी भी दुकान में किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी गयी तो तुरंत तत्काल प्रभाव से महामारी एक्ट में मुकदमा एवं दुकान को सील करने की कार्यवाही की जाएगी इस पर व्यपारियो ने भरोसा दिलाया कि हम सभी इसका पालन करेंगे और शिकायत का कोई मौका नही देंगे इस मौके में पुखरायां नगर के मुख्य व्यापारी बंधु प्रदीप अग्रवाल, टीटू गोयल, पंकज द्विवेदी, नदीम लाजवाब, प्रवेश गोयल, नवाब भाई , कमल ट्रेडर्स आदि कई व्यापारी उपस्थित रहे
संवाददाता
सय्यद फहद अहमद
पुखरायां, कानपुर देहात
Share To:

Post A Comment: