K5 न्यूज़

          जयपुर शहर में एक बार फिर टिड्डी दल की दस्तक ने किसानों की नींद उड़ा दी। जयपूर शहर में दो दिन तक टिड्डी दल घुमते हुए आज शहर के लूनियावास से होते हुए आगरा रोड की आैर रवाना हो गया!  संवाददाता धीरज माथुर ने बताया कि टिड्डी दल जैसे ही शहर से होते हुए लुनियावास और ग्राम खोर में प्रवेश किया! टिड्डी दल के पंहुचते ही किसान थाली और पिपा बजाते हुए अपने खेतो की और दाेड पड़े!  टिड्डी दल का झुंड देख किसानो के होश उड गये! अब टिडी दल दौसा में प्रवेश करने की और बढ चुका है!  
जानकारी के अनुसार टिडडी दल ने सुबह करीब 10:00 बजे प्रवेश करने पर कृषि विभाग के कर्मचारी एवं सभी आसपास के गांवों के किसानों को खेतों में खड़े होकर पीपे, बाल्टी, थाली, बर्तन बजाने के लिए भाग खडे हुए! इस पर टिडिडयों को बैठने का मौका नहीं मिला और ऊपर ही उड़ती हुई दौसा जिले की तरफ निकल गया। कृषि अधिकारियों के मुताबिक टिडडी दल करीब 6 किलोमीटर लम्बा और 3 किलोमीटर चोड़ा था। जिसमें करोड़ों टिडिडयां थी।.                 
 रिपोर्ट -- धीरज माथुर
Share To:

Post A Comment: