शिवरात्रि पर महाकाल के दर्शन कराने वाली वाराणसी से इंदौर के बीच काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी ने वेबसाइट और स्टेशन पर इसकी बुकिंग की शुरुआत कर दी है। ट्रेन का संचालन 20 फरवरी से होगा। इससे पहले उद्घाटन ट्रेन 16 फरवरी को वाराणसी से रवाना होगी। 
ट्रेन लखनऊ की जगह इलाहाबाद, कानपुर के रास्ते इंदौर रवाना होगी। आईआरसीटीसी अधिकारियों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। 
आईआरसीटीसी अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन ट्रेन 02403 वाराणसी से दोपहर 1.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन इलाहाबाद के रास्ते कानपुर शाम 7.20 बजे आएगी और पांच मिनट के बाद यहां से चलकर अगले दिन सुबह 8.10 बजे इंदौर पहुंचेगी। 
वाराणसी से इंदौर के बीच ट्रेन का किराया 1951 रुपये रखा गया है। ट्रेन टिकट में आरक्षण और सुपरफास्ट के कोई चार्ज अलग से नहीं लिए जा रहे हैं। आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन कोच में यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं मिलेंगी। इसलिए इसका किराया आम ट्रेन की अपेक्षा अधिक है। 
Share To:

Post A Comment: