लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ट्विटर हैंडल को सस्पेंड करने की मांग उठी है। दरअसल, ट्विटर पर अखिलेश ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा था- 'भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, मोदी जी जिंदाबाद, टोटी चोर।' इसमें मैसेज भेजने वाले शख्स का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक हुआ है। किसी अंजान शख्स का नंबर सार्वजनिक करने पर अखिलेश की जमकर किरकिरी हुई। ट्विटर यूजर्स ने सपा अध्यक्ष पर नाराजगी जाहिर कर उनके ट्विटर हैंडल को सस्पेंड करने की मांग उठाई है।
एक स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए अखिलेश ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा, 'देश की राजनीति व्यक्तिगत धमकियों से होती हुई सार्वजनिक मंचों पर षड्यंत्रकारियों तक को भेजकर राजनेताओं को बदनाम करने की साजिश के निकृष्टतम दौर से गुजर रही है। लेकिन आज की समझदार जनता सब समझकर सत्ताधारियों के झाँसे में नहीं आनेवाली बल्कि सत्ता का विरोध करनेवालों के साथ खड़ी है।' इसी ट्वीट के साथ अखिलेश ने व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था। बाद में अपनी फजीहत होते देख अखिलेश ने स्क्रीनशॉट डिलीट कर दिया।
Share To:

Post A Comment: