जिसने बचपन मे एक्टिंग करने का ठान लिया हो और एक दिन बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिल जाये "तो ऐसे जूनून को आप क्या कहेंगे?"
~"जुनून" ~
नाम ~दीपांशी तिवारी(दीप्स)
जन्म~29 ओकटुम्बर 1997
पिता~श्री ओमप्रकाश जी तिवारी 
माता~श्री मति शकुंतला जी तिवारी
शहर~रुद्रपुर ,नैनीताल
नैनीताल के रुद्रपुर की रहने वाली दीपांशी तिवारी जिसे सब घर मे प्यार से दीप्स या दीपू  कहकर बुलाते है दीपांशी का जुनून भी बचपन से गजब का था स्कूल के समय एक्टिंग करने का शोक सा था स्कूल के हर कार्यक्रम में दीपांशी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थी दीपांशी को बचपन से ही सजने संवरने ओर एक्टिंग करने का एक जूनून सा सवार था दीपांशी जब कॉलेज में गई तो दोस्तो ने दीपांशी को मॉडलिंग करने के लिए प्रेरित किया दीपांशी की हाइट होने के कारण मॉडलिंग बहुत अच्छा प्लेट फॉर्म था दीपांशी ने शुरुवात में कुछ वीडियो एल्बम किये लेकिन कुछ खास सफलता नही मिली लेकिन मन मे कुछ करने का जुनून सा सवार था अपने सपनो को नया आयाम देने के लिए दीपांशी दिल्ली चली आई माता पिता ने दीपांशी को हर कदम पर पूरा सपोर्ट किया  दिल्ली आकर दीपांशी ने मॉडलिंग करना शुरू किया फिर क्या था दीपांशी के कदम कभी नही डगमगाए दीपांशी को हर कदम पर सफलता मिलती गई और फिर पीछे मुड़ कर कभी नही देखा दीपांशी को मॉडलिंग में बेस्ट फिजिकी का अवार्ड भी मिला दीपांशी ने बहुत से ब्यूटी पेजेंट फेशन शो में बतौर सेलिब्रटी गेस्ट ओर जूरी हिस्सा लिया दीपांशी ने के  बहुत से वीडियो सांग भी किये है हिंदी हो या पंजाबी ,हरियाणवी हो भोजपुरी कई वीडियो सांग किये है 
दीपांशी ने कई चेनल पर काम भी किया है चेनल वी के एपिसोड में काम किया तो क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया में भी बतोर एक्ट्रेस काम किया 
जी टीवी के सीरियल जिंदगी की महक ओर पिया अलबेला में भी बतौर एक्ट्रेस काम किया 
यही नही दीपांशी ने कई शार्ट ओर हॉरर मूवी में काम किया 
शार्ट मूवी  "the last way journy of death  me "  में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड हासिल किया  दीपांशी के कदम यही नही रुके बॉलीवुड में दीपांशी ने जमशेद का खोंफ ओर एक थी रानी मूवी में काम किया है दीपांशी की आने वाली मूवी पागल खाना या खजाना (pok)फरवरी में रिलीज होने वाली है   इसकी शूटिंग  अभी  चल रही है दीपांशी ने हर कदम पर कामयाबी का सफर तय किया है

Share To:

Post A Comment: