ग़ाज़ियाबाद : पुनीत माथुर। नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में शुक्रवार को परमार्थ समिति ग़ाज़ियाबाद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन भेजा।

इस दौरान समिति के चेयरमैन वी. के. अग्रवाल ने कहा कि इस बिल को ला कर मोदी सरकार ने बहुत साहसिक काम किया है। इस बिल को लेकर आम नागरिक खुश हैं लेकिन विपक्षी दलों में बौखलाहट है।

परमार्थ समिति के उपाध्यक्ष बी. के. शर्मा हनुमान ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को ले कर विपक्ष और कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक समुदाय विशेष के लोगों को भड़काया जा रहा है और भय, संशय और हिंसा का महौल पैदा किया जा रहा है। लोगों को ऐसे भड़काने वाले लोगों की बातों में आकर कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। ऐसा करके वो अपने ही देश की संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं।

ज्ञापन देने से पहले परमार्थ समिति के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन बिल के विषय में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए घण्टाघर से  नवयुग मार्केट तक एक जागरूकता पद यात्रा निकाल कर लोगों से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की।
Share To:

Post A Comment: