नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान अब भारत के साथ टकराव की दिशा में बढ़ता दिख रहा है। बुधवा को पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने का फैसला किया, साथ ही फैसला लिया कि वो भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कम करेगा। इसके अलावा कश्मीर पर भारत की कार्रवाई को लेकर सुरक्षा परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र के समक्ष इस मुद्दे को उठाएगा। भारत के साथ कारोबार और बस सेवा बंद करने का भी फैसला लिया है। इसके अलावा पाकिस्तान 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस को काला दिवस घोषित करेगा। पाकिस्तान ने वहां से भारत के उच्चायुक्त को वापस भेजने का आदेश दिया है। वो अपने उच्चायुक्त को भी वापस बुलाएगा। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान वाघा-अटारी सीमा को भी बंद कर सकता है।

दरअसल, पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एसएससी) की बुधवार को बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की। इस अहम बैठक में विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, आंतरिक मंत्री, शिक्षा मंत्री, कानून मंत्री एवं अन्य एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद उपजे हालातों पर चर्चा की गई। इसी बैठक में ये सभी फैसले लिए गए।
Share To:

Post A Comment: