हरदोई, - लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद के समस्त मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इस हेतु उन्हें जागरूक करने के लिए आबकारी विभाग की ओर से आयोजित वाहन जागरूता रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्टेªट प्रागंण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्री खरे ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि जागरूकता वाहनों को हर वार्ड में घुमायें ताकि अधिक से अधिक मतदाता जागरूक होकर 29 अप्रैल को अपना वोट डालने जरूर जाये। उन्होने कहा कि इस लोक तंत्र के महापर्व पर सभी युवक, युवतियां, महिलाएं एवं पुरूष अपना कत्वर्य समझ कर सबसे पहले अपना मतदान करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, ज्वाईंट मजिस्टेªट एकता सिंह, अतिरिक्त मजिस्टेªट दिग्यविजय सिंह, डीएफओ, जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार गौतम, आबकारी इंस्पेक्टर आदि मौजूद रहें। रैली कलेक्टेªट से चलकर पीडब्लू गेस्ट हाउस चैराहा, सीडीओ तिराहा, एसपी तिराहा,डी0एम0चैराहा, नुमाईस चैहारा, साण्डी रोड, बिलग्राम चुंगी, मुन्ने मिया चैराहा, छोटा चैराहा, बड़ा चैराहा से सिनेमा चैराहे होते हुए आबकारी कार्यालय पर समाप्त हुई।
Share To:

Post A Comment: