सहायक रिटर्निंग आफीसर कपिल देव यादव ने बताया है कि अफवाह के द्वारा फैलाया गया है कि किसान मोर्चा सभा मन्दिर परिसर मे कराई गई है, के उक्त अफवाह का  खंडन किया जाता है कि 05 अप्रैल 2019 को सांडी में श्री मंगलादेवी प्रांगण के पास स्थित भूखण्ड दिनेश गुप्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष निवासी साण्डी के स्वामित्व वाली भूमि पर श्री सौरभ मिश्र ’नीरज’ जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा किसान मोर्चा सभा हेतु अनुमति माॅगी गई। मन्दिर के पास स्थित उपयुक्त भूखण्ड पर किसान मोर्चा सभा किये जाने की अनुमति आदर्श आचार संिहंता के अनुपालन के प्रतिबन्ध के साथ 04 अप्रैल 2019 को सहायक रिटर्निंग आफीसर (एआरओ) 158 विधान सभा सांडी द्वारा दी गई। इसी क्रम में 05 अप्रैल 2019 को उक्त जन सभा मन्दिर के समीप स्थित दिनेश गुप्ता के स्वामित्व वाले भूखण्ड पर सम्पन्न हुई। इस प्रकार की अफवाह फैली हुई है कि मन्दिर में किसान मोर्चा सभा की अनुमति दी गई। तथा मन्दिर परिसर में ही सभा हुई। इसके सम्बन्ध में उल्लेख है कि किसान मोर्चा सभा की अनुमति मन्दिर के समीप दिनेश गुप्ता के स्वामित्व वाले भूखण्ड पर दी गई, और वह किसान मोर्चा सभा उसी भूखण्ड पर सम्पन्न हुई। किसी भी प्रकार की कोई भी किसान मोर्चा सभा मन्दिर मे नही हुई है। 
Share To:

Post A Comment: