आयुक्त खाद्य एवं रसद आलोक कुमार ने जिलाधिकारी पुलकित खरे के साथ मण्डी सदर में गेहूं खरीद का जायजा लिया तथा केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक केन्द्र पर प्रतिदिन 600 कुन्तल गेहूं की खरीद की जाये तथा केन्द्र पर आने वाले किसानो से किसी प्रकार का सुविधा शुल्क न लिया जाये और यदि इस प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित केन्द्र प्रभारी के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने कहा कि सभी केद्रों पर गेहूं खरीद में तेजी लाये और निर्धारत लक्ष्य अनुरूप जनपद में गेहूं खरीद की जाये। इस अवसर पर उन्होने मण्डी सचिव नीलिमा गौतम को निर्देश दिये कि गेहूं की आवाक को देखते हुए गेहूं क्रय केन्द्रों पर दो के स्थान पर चार कांटे लगवायें ताकि गेहूं खरीद तेजी से हो सके और सभी केन्द्र प्रभारी प्रत्येक दिन खरीद किये गये गेहूं की आख्या उन्हें उपलब्ध करायी जाये। 
Share To:

Post A Comment: