नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में परिक्रमा मेला 08 मार्च को ग्राम हरैया थाना अतरौली में प्रवेश करेगा तथा 09 मार्च को कोथावां नगवां थाना बेनीगंज, 10 मार्च को उमरारी तथा 11 मार्च को गोपालपुर थाना सदर से होता हुआ 12 मार्च 2019 को जनपद सीतापुर के लिए प्रस्थान करेगा।
परिक्रमा के सम्बन्ध में नगर मजिस्टेªट ने सड़को की मरम्मत हेतु अधिशासी अधिकारी पीडब्लूडी को निर्देश दिये है कि परिक्रमा मार्ग की जो भी सड़के खराब है उन्हें तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करें तथा पेयजल व्यवस्था हेतु एसडीएम सण्डीला व सदर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सण्डीला, बेनीगंज, कछौना व गोपामऊ को निर्देश दिये है कि परिक्रमा ने आने वाले श्रद्वाओं के पेयजल व्यवस्था हेतु पर्याप्त पानी के टेंकों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें साथ जनपद में पड़ने वाले पड़ावों पर मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था भी की जाये। चिकित्सा व्यवस्था के सम्बन्ध में उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि परिक्रमा के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था एवं चिकित्सकों की उपस्थि करना सुनिश्चित करें
विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध में नगर मजिस्टेªट ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये है कि परिक्रमा क्षेत्र में प्रकाश के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जनरेटर आदि की व्यवस्थ करायें तथा जिला पंचायत राज अधिकारी सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों की उपस्थित सुनिश्चित करेगें साथ ही मिट्टी तेल की व्यवस्था जिला पूर्ति अधिकारी करायेगें तथा परिक्रमा मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुरूष एवं महिला कर्मचारियों की तैनाती पुलि अधीक्षक अपने स्तर से करेगें। परिक्रमा मेले के सम्बन्ध में नगर मजिस्टेªट ने उप जिलाधिकारी सण्डीला व सदर को निर्देश दिये है कि अपने स्तर से तहसीलदार/नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों की टीमों का गठन कर आवश्यक व्यवस्थायें करायेंगें।
Share To:

Post A Comment: