जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर 2014 में हुए विधान सभा चुनाव में जनपद के सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले 120 बूथों के मतदाताओं को 29 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर भारी संख्या में मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए 60 अधिकारियों द्वारा दो-दो बूथ गोद लिये है। श्री खरे ने बताया कि इन अधिकारियों द्वारा 24 एवं 31 मार्च को आयोजित होने वाली विशेष मतदाता जागरूकता चैपाल में अपने गोद लिये बूथों मतदाता सूची का परीक्षण करते हुए कम हुए मतदान प्रतिशत की जानकारी भी हासिल करेगें और इस बार होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन में 29 अप्रैल मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित करने के साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी जिम्मेदारी निभायेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 24 व 31 मार्च 2019 को आयोजित होने वाली विशेष मतदाता जागरूकता चैपाल में समस्त बीएलओ, ग्राम प्रधान, सिके्रटरी, आशा, आंगनबाडी  के साथ अपने-अपने बूथों पर प्रत्येक दशा में उपस्थित रहकर ग्रामवासियों को 29 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए पे्ररित करेगें और गांव के जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है या जिनका नाम मतदाता सूची में उनका फार्म 06 भरकर मतदाता सूची में नाम बढ़वायेगें।
उन्होने बताया कि विधान सभा 154 सवायजपुर के बूथ संख्या 01 व 03 सलखापुर को पीडी, डीआरडीए, बूथ सं0 7 कमापुर व 18 मैकपुर को सहायक निदेशक मत्स्य, बूथ सं0 23 धानीनगला व 26 सेधामऊ को डीपीआरओ, बूथ सं0- 77 भरखनी कृषि अधिकारी 95, 102 पाली जिला विद्यालय निरीक्षक को, 143 लखमापुर बीएसए, 200, 201 काठूखेड़ा को जिला समाज कल्याण अधिकारी, 204 अर्जुनपुर, 214 बड़ागांव को लेखाधिकारी अधिकारी बीएसए, 250 बारान, 252, 253 चंदामहामहमदपुर को जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, 255 धरमपुर, 306 कर्ता को समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र, 326 कर्ता, 331, 332 सेमरिया उप निदेशक कृषि, 339 भैनामऊ, 362, 363 भदार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विधान सभा 155 शाहाबाद के बूथ सं0- 02 गुजदेई, 144 फदनापुर को पीओ डूडा को तथा 181 जमुरा को जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा गोद लिया गया है।
विधान सभा 156 हरदोई के बूथ सं0- 143 रदद्वेपुरवा, 145, 147 पीडब्लूडी कालोनी को जिला पूर्ति अधिकारी, 155 बख्तावरपुरवा, 159, 162, 163 रा0आ0वि0 को अभिहीत अधिकारी, 166 रफीअहमद किदवई, 169, 170 हरदेवगंज को खाद्य सुरक्षा अधिकारी, 195 राजकीय इंटर कालेज नवीन भवन को अभिहीत अधिकारी, 226 प्रा0पा0 रेलवेगंज, 234 गन्ना समिति को उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, 239, 240, 241 बेणीमाधव व 245, 247, 249 राम जू0हा0स्कूल, को एआरओ जिला पूति कार्यालय, 263 जू0हा0 महोलिया शिवपार, 265 प्रा0वि0 चक्र, 267 प्रा0पा0 महोलिया शिवपार को भूमि संरक्षण अधिकारी व बूथ सं0- 131 के0टी0एस0 नानकगंज को जिला मनोरंजन कर अधिकारी द्वारा गोद लिया गया है। विधान सभा 157 गोपामऊ के बूथ सं0- 21 प्रा0पा0 बरी, 22 प्रा0पा0 कोरिगंवा डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर, 82 दहेलिया को डि0क0वा0कर, 89 हा0अ0इ0का0, 90प्रा0पा0टंकी, 93, 94, 95, 96  जू0हा0 स्कूल बड़ी ईमारत, 106 भा0इ0का0, 108, 109 प्रा0पा0लोहानी को जिला विकास अधिकारी, 125 अलियापुर, 142 लेहना को उपायुक्त मनरेगा, 181 पैढाई, 188 जु0हा0 गोपामऊ, 224 आदमपुर को प्र0परियोजना अधिकारी, 276 बोझवा सहायक साख्यिकी अधिकारी तथा 286 बेहला व बूथ सं0- 321 वाजीदपुर को जिला गन्ना अधिकारी द्वारा गोद लिया गया है।
इसी प्रकार विधान सभा 158 साण्डी के बूथसं0- 64 धोधी, 93 दधेलीपुरवा को जिला प्रबन्धक एग्रो, 241 बरौर, 247 सोनौवा को जिला प्रबन्धक एफसीआई, 254 बांसे, 258 जासू, 262 गोपार को चकबंदी अधिकारी, 264 धीरजाखेड़ा, 270 बघौली उप निबन्धक, 293, 294 सहोरिया चकबंदी अधिकारी टड़ियावां, विधान सभा 159 बिलग्राम-मल्लावां के बूथ सं0- 20 जरौली शेरपुर, 235 मानसेरपुर, को अवर अभियंता विनियमित, 305 रामेश्वर पुरवा, 330 सरियापुर को चकबंदी अधिकारी बिलग्राम, विधान सभा 160 बालामऊ के बूथ सं0- 21 गां0इ0का0बेनीगंज, 81 कल्यानमल को चकबंदी अधिकारी संण्डीला, 95 जू0हा0बेरूआ, 122 मुथिया को उपायुक्त उद्योग, 136 अरसेनी, 177 लोनहारा को सहायक चकबंदी अधिकारी, 188 सामुदा, 200 अलवलपुर को सीएमओ, 264 बेहसार, 284 खरिका, 340 बिरौली को प्र0मु0 चिकित्सा अधिकारी, विधान सभा 161 सण्डीला के बूथ सं0- 27 बहुतीकला, 40 मलहेरा को अवर अभि0 ग्रामीण अभि0, 55 छनोईया, 93 मलैईया को अ0अ0ग्रा0अ0, 95 जू0हा0मलईया, 102 बेगमगंज को अ0अ0 ग्रा0अ0, 118 आईआरआईसी, 122 गढ़ी मड़ई को अ0अभि0ग्रा0अ0, 124 आईआरआईसी-4, 128 बीबी आईसी सण्डीला अ0अभि0अ0, 135 राजाहाथा, 156 असराफ टोला को अ0अभि0ग्रा0अ0, 180 रानी खेड़ा, 189 मनिकापुर को अ0अभि0ग्रा0अ0, 263 पुरवामान, 267 बर्रइया को अ0अभि0ग्रा0अ0, 292, 295 भरावन, 310 कुर्रिया को अ0अभि0ग्रा0अ0, 327, 328 पीपरगांव अ0अभि0ग्रा0अ0 एवं 329 कुकरी, 346 कटका को अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण द्वारा गोद लिया गया है
Share To:

Post A Comment: