रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
कलेक्टेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में ओडीएफ की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। विकास खण्ड बेहन्दर, भरखनी, हरपालपुर, माधौगंज, सण्डीला, शाहाबाद, हरियावां, टोडरपुर की एमआईएस फीडिंग कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन के लक्ष्य के मुताबिक एमआईएस की फीडिंग कराये। उन्होने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी प्रत्येक दिन 300 या इससे ऊपर एमआईएस की फीडिंग कराना सुनिष्चित करे। जनपद के कई विकास खण्ड फोटो अपलोडिंग में लक्ष्य के मुताबिक फोटो अपलोड नही कर रहे है। इनमें सण्डीला, भरखनी, बावन, अहिरौरी, बिलग्राम की फीडिंग कम होने के कारण  जनपद पीछे हो रहा है। इसके लिए सभी बीडीओ फोटो अपलोडिंग के लिए कार्यालय में अन्य कर्मचारियों को भी लगाये। 
जिलाधिकारी ने आईईसी के पैसो से वाल पेंटिंग, होर्डिंग, बोर्ड आदि के द्वारा जन जागरूकता फैलाने का कार्य करे। जिन विकास खण्डों में आवश्यकतानुसार अपनी डिमांण्ड भेजे। इस कार्य में लापवारी करने वाले बीडीओ एवं एडीओ के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। साथ ही जीयो टैगिंग कराना सुनिश्चित करे। जनपद में 120 गाॅवो में पाये गये कुपोषित बच्चों वाले स्कूलो में सम्बन्धित एडीओं स्लैब का कार्य पूरा करे। जिससे कुपोषण को कम किया जा सके तथा 9 अगस्त को इन स्कूलो के बच्चे स्लैब पर मिड डे मील का मध्याहन भोजन करे तथा मध्यांहन भोजन करते हुए बच्चों की फोटो उपलब्ध कराये। उन्होने लक्ष्य के सापेक्ष आवासों का रजिस्टेªशन कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विकास खण्ड संण्डीला, बावन, बेहन्दर, भरखनी, बिलग्राम, हरियावां टड़ियावां हरपालपुर, कछौना तथा सुरसा में आवासों का रजिस्टेशन है, समय सीमा के अन्दर रजिस्टेशन पूरा करे। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ आदि मौजूद रहे। 
Share To:

Post A Comment: