रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं विद्यालयों के प्रबन्धक व प्रधानाचार्यो से कहा है कि छात्रवृत्ति के मास्टर डाटाबेस में उनके यहां संचालित पाठयक्रमों, स्वीकृत सीटों, फीस आदि का विवरण शिक्षण संस्थानों क्षरा स्वयं आनलाइन भरकर 30 जुलाई तक सकम्मलित करना था किन्तु निर्धारित समय में 46 संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में विवरण नही भरा गया है, उक्त क्रम में शासन द्वारा 30 जुलाई से बढ़ाकर 07 अगस्त 2018 कर दिया गया है।
उन्होने कहा है कि यदि कोई शिक्षण संस्थान में मास्टर डाटाबेस विवरण 07 अगस्त तक नही भरा जाता है तो उनके शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में लाभान्वित होने से वचिंत रह जायेगें, इसलिए सभी संस्थायें 07 अगस्त तक मास्टर डाटाबेस प्रोफाइल आनलाइन छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर भरना/अपडेट करना सुनिश्चित करें।
Share To:

Post A Comment: