राजस्व वसूली मासिक लक्ष्य के अनुरूप की जायेः- अपर जिलाधिकारी

रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
कलेक्टेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर राजस्व वसूली एवं मासिक स्टाफ बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल ने उपस्थित सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपनी अदालत में पांच वर्ष एवं उससे अधिक पुराने लम्बित वादों का निस्तारण त्वरित गति से करें। नायब तहसीलदार न्यायिक टड़ियावां, अहिरोरी, वाबन व हरियावां की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जवाब तलब करने के निर्देश दियें।
मा0 मुख्यमंत्री, शासन, जिलाधिकारी सन्दर्भ, सम्पूर्ण समाधान एवं थाना दिवस की लम्बित शिकायतों के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण निर्धारित समय अवधि में करें। उन्होने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा शिकायतों का निस्तारण समय से नही किया जायेगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी इस लिए अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता न बरतें।
राजस्व वसूली की समीक्षा में वाणिज्य कर, परिवहन, स्टाम्प की कम वसूली पर श्री अग्रवाल नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि राजस्व वसूली मासिक लक्ष्य के अनुरूप की जाये। उन्होने कहा कि अगले माह जिन विभागों की राजस्व वसूली कम पायी जायेगी उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में नगर मजिस्टेªट वन्दिता श्रीवास्तव, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला मनोरंजन कर अधिकारी, असिस्टेंट कमिशनर वाणिज्य कर, परिवहन अधिकारी, सभी मण्डी सचिव एवं नगर पालिका/ नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी आदि मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment: