रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सण्डीला, बिलग्राम, नगर पंचायत कुरसठ एवं पाली से कहा कि नगरीय निकायों में शौचालय निर्माण की प्रगति बढ़ाने तथा माह अगस्त तक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये थे। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में सण्डीला को 128, बिलग्राम को 90, कुरसठ को 78 तथा पाली को 95 शौचालय प्रति सप्ताह निर्माण कराने के निर्देश दिये गये थे, परन्तु उक्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नही की गयी है।
श्री अग्रवाल ने उक्त अधिशासी अधिकारियों से कहा है कि लक्ष्य की पूर्ति न करने एवं पदीय दायित्वों का निर्वहन ठीक से न करने के कारण क्यो न आप को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाये। उन्होने यदि दिये गये लक्ष्य को 16 जुलाई 2018 तक पूर्ण नहीं किया जायेगा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही हेतु शासन को पे्रषित कर दिया जायेगा और उक्त के संबंध में ईओ तीन दिन में अपना स्पष्टीकरण उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Share To:

Post A Comment: