जननी सुरक्षा एवं आशाओं के लम्बित भुगतान नियमित किये जायेः-सदस्य राजस्व परिषद

रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
हरदोई,सदस्य राजस्व परिषद/नोडल अधिकारी डा0 गुरदीप सिंह ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के आज दूसरे दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टड़ियावां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने औषधि वितरण कक्ष, औषधि स्टोर रूम, आपरेशन व डिलवेरी रूम को देखा तथा औषधि की डिमाण्ड व प्राप्त होने वाली औषधियों की जानकारी ली तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 रावत को निर्देश दिये कि अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता बनाये रखी जाये तथा आने वाले मरीजों पर पूरा ध्यान दिया जायें और उन्हें चिकित्सालय से मिलने वाली सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जाये।
जननी सुरक्षा के रिकार्ड को देखते हुए श्री सिंह ने लम्बित जननी सुरक्षा एवं आशाओं के भुगतान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्ससा अधीक्षक डा0 मनु शर्मा को निर्देश दिये कि जननी सुरक्षा के तहत मिलने वाले लाभ का शतप्रतिशत भुगतान नियमित किया जाये और जननी सुरक्षा से सम्बन्धित सभी प्रपत्रों को पूरा किया जाये। उन्होने आशाओं के भुगतान के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि आशाओं का भुगतान भी नियमित किया जाये तथा अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे, नगर मजिस्टेªट वन्दिता श्रीवास्तव, सीएमएस महिला डा0 प्रमिला निरंजन, डिप्टी सीएमओ डा0 विजय कुमार सिंह सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।
Share To:

Post A Comment: