*इरशाद खान की कलम से* 
हरदोई- खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम किशोर ने मचा रखी खुली लूट सण्डीला, बालामऊ, प्रतापनगर चौराहा, बेनीगंज, कोथावा, गौसगंज अतरौली, बेहदर, भरावन, बघौली सहित हरदोई में भी व्यापारियों को धमकाकर वसूली करता है। बिना डी0ओ0 व चीफ के भर रहे हैं नमूना।
शासन के आदेशों की उड़ा रहें हैं धज्जियाँ खासकर शनिवार को लिए गए नमूने अपने ही पास रखे रहते हैं। प्राइवेट लोगों को बदल-बदलकर साथ ले जाते हैं और अपना मोबाइल नम्बर-9454320630 नमूना लेने के बाद दुकानदार को देते हैं और दुकानदार का नम्बर ले लेते हैं फिर फोन से बुलाकर सौदेबाजी की जाती है।लाइसेंस के नाम, पंजीकरण के नाम पर, टीम के नाम पर, नमूना बदलने के नाम पर वसूले जाते हैं 25 से 50 हजार रूपए अभियान तेल व दूध का चलाया जा रहा है मगर राम किशोर धनिया, मिर्च, पनीर, मिठाई का नमूना भरकर वसूली कर रहे हैं नमूने को दुकानदार के सामने सील नहीं किया जाता है नमूना भरने के बाद एक दो दिन अपने पास रोके रखते हैं रकम तय होने पर नमूना बदलकर जाँच हेतु भेजा जाता है जिला प्रशासन की नजर इस विभाग की ओर गम्भीरता से न पडने के कारण बेखोफ होकर व्यापारी लूटे जा      रहे हैंऔर अाम जन मिलावटी खाद्य पदार्थ खाने को मजबूर हैं
 UP70DS8673,UP32DP4800 इन नम्बरो की गाडियों से होती है लूट
Share To:

Post A Comment: