रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
 ग्राम बेहसार विकास खण्ड बेंहदर तहसील सण्डीला में वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में प्रधानमंत्री आवासों में अनियमितता बरतने का षिकायती पत्र जिलाधिकारी को विगत माह दिया गया था। 15 मार्च 2018 को जिलाधिकारी द्वारा इसकी जांच कराई गयी जिसमें प्रधानमंत्री आवास के 10 लाभार्थी अपात्र पायें गये। जांच में षिवनरायन पुत्र ष्याम लाल, तुलसी पुत्र विश्राम, सुरेष पुत्र लोकनाथ, सुरेष पुत्र रम्भू, अषोक पुत्र करन,राजकिषोर पुत्र षिवलाल, महारानी पत्नी परषुराम, जसोदा पत्नी रामलाल, पप्पू पुत्र ष्यामलाल तथा रघुरई पत्नी रघुराज को उक्त ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रायरिटी सूची में अंकित लाभार्थियों की आईडी पर इसी ग्राम पंचायत के अन्य व्यक्तियों को आवास स्वीकृत कराये गये हैं।

      इस प्रकरण में प्रायरिटी सूची से बाहर एवं अपात्र लाभार्थियों के चयन के ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेष कुमार, ग्राम पंचायत के सेक्टर प्रभारी तथा खण्ड विकास अधिकारी बेंहदर द्वारा अपने पर्यवेक्षणीय दायित्वों का निर्वहन न करने में उत्तरदायी पाया गया। जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण में अपात्रों को आवास के लिए अवमुक्त की गयी धनराषि की वसूली करने साथ सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने के निर्देष दिये है।

      इसी तरह ग्राम जाजूपारा विकास खण्ड पिहानी में वर्ष 2012-13 तथा 2013-2014 में आवंटित इंदिरा आवासों में अपात्रों को आवास देने एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रति आवास 08 हजार रूपये लेने की षिकायत की जांच जिलाधिकारी के निर्देष पर  जिला विकास अधिकारी व उपायुक्त स्वतःरोजगार द्वारा 19 मार्च 2018 को लगभग 100 ग्रामीणों की उपस्थिति में की गयी। जांच में पाया गया कि आषाराम पुत्र गोकुल, श्रीमती जातिलानी उर्फ महवरी पत्नी माजिद, देषराज पुत्र नरायन, गफूर पुत्र लाल मोहम्मद, गंगावती पत्नी गंगाराम, हासिमा पत्नी लल्लू, जवाब पुत्र मैकू, कमला पत्नी बांके, रंजीत पत्नी नीजा, मुन्नी पत्नी बृज लाल, बिग्घा पुत्र षिवराज, महरूना पत्नी आफताब, सुनीता पत्नी राजाराम, अजयपाल सिंह पुत्र दुर्विजय सिंह, तथा राधिका पत्नी श्रीकृष्ण 15 अपात्रों को इंदिरा आवास का आंवटन किय गया है तथा प्रधान पति हनीफ खां द्वारा प्रति आवास 08 हजार रूपये लेने की बात ग्रामीणों के बयानों से पायी गयी।

      इस प्रकरण में जिलाधिकारी ने विकास खण्ड पिहानी के बाबू रामेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत सचिव, सेक्टर अधिकारी तथा तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने कहा है कि इंदिरा एवं प्रधानमंत्री आवास अपात्रों को आंवटित करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Share To:

Post A Comment: