रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख
हरदोई
हरदोई - जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया है
कि जनपद के राजकीय षैक्षिक संस्थाओं,इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज ,विष्व विद्यालय,पालीटेक्निक,आईटीआई,राजकीय
एवं षासकीय सहायता प्राप्त कालेजों में छात्र-छात्राओं के आवास हेतु छात्रावास का निर्माण
कराने के इच्छुक षैक्षिक संस्थायें वांछित अभिलेखो सहित 04 प्रतियों में 09 मई
2018 की सायंकाल 5.00बजे तक जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से आवेदन पत्र उपलब्ध
करायें। उन्होने बताया है कि जनपद एवं तहसील मुख्यालय के षासकीय षैक्षिक संस्थाओं के
प्रस्तावों को वरीयता दी जायेगी।
Post A Comment: