रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने समस्त षिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यो से कहा है कि षैक्षिक सत्र 2018-19 में दषमोत्तर छात्रवृत्ति/षुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन एवं लांक करने तथा कक्षा 11 व 12,समूह 1,2,3 व 4 से संबंधित पाठ्क्रमोंमें अध्ययनरत अन्य पिछड़ा वर्ग:अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़करः के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं षुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु षैक्षिक सत्र 2018 -19 के लिए षासन से समय सारणी प्राप्त हो गयी है। 
श्री पाठक ने बताया है कि प्रदेष एवं प्रदेष के बाहर स्थित मान्यता प्राप्त षिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्य किया जाना है,जिला समाज कल्याण अधिकारी/योजनाधिकारी वाह्य प्रदेष छात्रवृत्ति से पासवर्ड प्राप्त करना एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर, अपलोड करके  डिजिटल हस्ताक्षर से 01 जून से 30 जुलाई 2018 तक प्रमाणित कराना है। सम्बन्धित विष्वविद्यालय एवं अन्य आफलियेटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कक्षा 11-12 हेतु,द्वारा षिक्षण संस्था पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार एवं फीस आदि को अंकित करना तथा उसकी प्राथमिकता को आन लाईन सत्यापित करना एवं परीक्षा परिणाम लांगिन में यथा स्थान 31 जुलाई से 30 अगस्त 2018 तक अपलोड किया जायेगा।
उन्होने कहा है कि योजनाधिकारी वाह्य प्रदेष छात्रवृत्ति अन्य प्रदेषों में स्थित संस्थानों हेतु एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी क्षरा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के सहयोग से सभी संस्थानों के प्रकार एवं फीस का विवरण 31 अगस्त से 30 सितम्बर 2018 तक आनलाइन लांक किया जायेगा और छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन 01 जुलाई से 31 अगस्त 2018 तक कर सकेगें। श्री पाठक ने कहा है कि छात्र द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों:हाई स्कूल,इण्टरमीडियट रोल नम्बर तथा आय,जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक व आवेदन का क्रमांक एवं आय तथा आधार नम्बरः को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र,लखनउ् के पोर्टल पर स्टूडेन्ट सेक्षन में प्रदर्षित तीन कार्य दिवसों में किया जायें और आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित अभिलेखों सहित षिक्षण संस्था में विलम्बतम 06 सितम्बर 2018 तक जमा होगें।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने है कि सभी संस्थाओं द्वारा 02 जुलाई से 12 सिम्बर 2018 तक छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्नक अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का षिक्षण संस्थान द्वारा मिलान करने के साथ ही आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा। उन्होने सभी षिक्षण संस्थाओं से कहा है कि निर्धारित तिथियों अनुसार दषमोत्तर छात्रवृत्ति/षुल्क प्रतिपूर्ति योजना का क्रियान्वयन करना सुनिष्चित करें।
Share To:

Post A Comment: