कुणाल श्रीवास्तव
टीवी चैनल और न्यूज पोर्टल पल पल की खबर पलक झपकते ही अपने दर्शकों और पाठकों तक पहुंचाते हैं तो इसके गलत क्या है। इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया के तेज गति से हो रहे प्रसार से प्रिंट मीडिया के कुछ परंपरागत पत्रकार बौखलाए हुए हैं। उनकी बौखलाहट हाल ही में सलमान खान केस से जुडी खबरों, बहस और और अन्य कार्यक्रमों को लेकर की गई टिप्पणियों से जाहिर हो गई। मीडिया का काम ही खबर आमजन तक पहुंचाना है। क्या विषय खबर बनेगा और क्या नहीं यह मीडिया से जुडे लोग ही तय करते हैं। न जाने क्यों यह बात प्रिंट मीडिया के कथित पूर्वाग्रह से ग्रसित पत्रकारों को नहीं पच रही। उन्हें इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया के काम करने के तरीके पर अपच सी हो रही है। वे बिना मांगे सलाह परोस रहे हैं, नसीहत का पाठ पढाने की कोशिश कर रहे हैं, उलाहना दे रहे हैं। उनकी इस कुंठा के पीछे जरूर इस बात का दर्द छिपा है कि उनके लिखी खबर को पाठक तक पहुंचने में 24 घंटे का समय लगता है। क्योंकि अखबार अगली सुबह ही पाठक तक पहुंचता है तब तक इलेक्ट्रोनिक मीडिया और सोशल मीडिया उनकी खबर को बासी कर चुका होता है। 

Share To:

Post A Comment: