राजधानी के बालागंज  चौराहा पर आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया यहाँ के आने जाने वाले को काफी दिक्कत होती हैं बालागंज चौराहे पर ऑटो बिक्रम मैजिक का संचालन किया जाता है इस अवैध स्टैंड पर लगभग30-40 मैजिक ओर 20-25मार्सल जो बालागंज से हरदोई संडीला बिना परमिट बिना फिटनेश के चलते हैं बड़े हैरत की बात ये है कि ज्यादातर मैजिक ओर मार्सल बिना परमिट के चल रही हैं सूत्रों के मुताबिक इनमे प्रत्येक वाहन से दो हज़ार रुपयेमासिक वसूला जाता हैं बड़े हैरत की बात यह हैं कि ये सब ठाकुरगंज पुलिस की निगरानी मैं होता है सूत्रों की माने तो एक मोटी रकम थाने को भेट दी जाती है तभी यह अड्डा बैखौप चल रहा है सुबह से लेकर देर रात तक टाटा मैजिक तथा मर्सलों का आवागमन चलता रहता हैं मगर पुलिस मूकदर्शक बन कर तमसबीन बनी रहती हैं इस अवैध मैजिक स्टैंड से किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता हैं जिसकी ज़िम्मेदार सीधे पुलिस प्रसासन ही होगा क्योंकि पुलिस  Rto और यातायात को अच्छी खासी रकम महीने मैं मिल जाती हैं अब देखना यह है कि इन अवैध स्टैण्ड संचालकों पर कब करवाई होती है 

Share To:

Post A Comment: