रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
स्वच्छ भारत ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह को निर्देश दिये कि मल्लावां, माघौगंज एवं कछौना को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये तथा गांवों में शौचालयों निर्माण के साथ ही लोगों को शौचालय प्रयोग के लिए जागरूक किया जाये। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि ओडीएफ होने वाले गांवों में रा़ित्र में चैपाल लगायें जिसमें सूचना विभाग में आयी एलईडी वैन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि बीडीओ एवं एडीओ प्रतिदिन सुबह, शाम अलग अलग गांवों में जायेगें और शौचालय आदि की रिपोर्ट फोटो सहित भेजेगें। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राथमिक, जूनियर विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्राथमिकता पर शौचालय निर्माण कराये जायें।


Share To:

Post A Comment: